IPL 2018, KXIP vs KKR: Chris Gayle, KL rahul, Chris Lynn, Five heroes of match | वनइंडिया हिंदी

2018-04-21 76

KXIP have continued their dominant in VIVO IPL 2018. KXIP chased the moolah target of 192 runs against KKR at eden gardens. Chris Gayle and KL Rahul steal the show as both players scored their Fifty. Lokesh Rahul slammed 60 runs off 27 balls. While, Chris Gayle remains not out on 62 runs. Apart from this, Chris Lynn also dominated in first Inning and scored 74 runs. Here in this video, you will got to know the Five heroes of this match. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.

ईडन गार्डन पर शनिवार को चौके और छक्कों की बरसात हुई. जहां कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया. खतरनाक बल्लेबाज क्रिस लिन इस मैच में 74 रनों की लाजवाब पारी खेली. जबकि निचले ऑर्डर में कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी उपयोगी 43 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब के ओपनर क्रिस गेल और लोकेश राहुल ने जमकर कोलकाता के गेंदबाजों की धुलाई की. दोनों बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी ठोंकी. आइये जानते हैं इस मैच के वो पांच खिलाड़ियों के बारे में जो रहे मैच के हीरो.